संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को रविवार को मेहदूपार चौराहे से गिरफ्तार किया है।।पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया । क्षेत्र की एक महिला ने थाने में दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उसकी नाबालिक बेटी को गांव का एक युवक 17 नवंबर की शाम में बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है काफी खोजबीन करने के बाद भी लड़की नहीं मिल रही है। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी में जुटी थी।