निशुल्क दंत शिविर का आयोजन कर स्कूली बच्चों को दी जानकारी

बच्चों का निशुल्क चेकअप कर वितरित किये की पेस्ट, ब्रश माउथवॉश

अलीगंज।डॉ उदय प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों को चॉकलेट, फास्ट फूड खाने से दांतों में होने वाली कैविटी व अन्य समस्याओं के बारे में पोस्ट व तस्वीरों के द्वारा जानकारी देते हुए सभी बच्चों का निशुल्क चेकअप किया और साथ ही बच्चों को ब्रश, माउथवॉश और पेस्ट वितरित किए।

अलीगंज के नवजीवन मॉडल स्कूल में डॉ उदय डेंटल क्लीनिक के द्वारा दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों का दांतों का चेकअप किया गया। दंत जांच शिविर में चिकित्सक डॉ रोशनी यादव बीडीएस डेंटल सर्जन, के साथ शिल्पी, शिवानी, मेनका, अनामिका, काजल नें छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की। डॉ रोशनी यादव ने बच्चों को चॉकलेट, मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद याद से ब्रश करने की सलाह दी।

इसके अलावा उन्हें बताया कि दांतों को कैसे साफ और मसूड़ों को कैसे स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि चेहरे खूबसूरती के साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ्य दांतों से है। उन्होंने कहा कि किसी भी मायने में नेचुरल दांत कृत्रिम दांत कोई मुकाबला ही नहीं। कृत्रिम दांत चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के साथ भोजन चबाने में मदद कर सकता है लेकिन नेचुरल दांत से भोजन का मिलने वाला स्वाद कृत्रिम दांत से नहीं मिल सकता। शरीर के अन्य अंग के साथ दांतों की हिफाजत किया जाना कहीं आवश्यक है। वहीं, बच्चों को नियमित रूप से दांतों की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी।

डॉ रोशनी यादव नें कहा कि डॉक्टर उदय प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट उदय डेंटल क्लिनिक द्वारा निशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के दांतों का चेकअप किया गया और साथ ही ब्रश, माउथवॉश और पेस्ट भी दिए गए हैं। मेरी शिक्षा भी यही से हुई इसलिए नवजीवन मॉडल स्कूल में पहले कैंप का आयोजन किया गया है आगे भी इसी प्रकार निशुल्क लगाकर चेकअप किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *