सुनील बाजपेई
कानपुर। आजकल ट्रेनों में पुरुषों से ज्यादा महिला चोर अपराधी सक्रिय हैं। ऐसी ही एक महिला चोर की आज सोमवार सुबह कल्याणपुर स्टेशन पर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक महिला दूसरे महिला की पिटाई कर रही है। लेकिन यह समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों महिला कानपुर सेंट्रल में पैसेंजर में बैठी थी। इसके बाद जब कल्याणपुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तभी एक महिला का बैग चोरी हो गया। ट्रेन में बैठे किसी अन्य व्यक्ति ने महिला चोर को चोरी करते हुए देख लिया। इसके बाद ही जिस महिला का पर्स चोरी हुआ था ,उसने उसकी जमकर पिटाई की। इसकी सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस महिला चोर को अनवरगंज थाने ले गई। पुलिस बताया कि मामले की जात की जा रही है ,जिसके निष्कर्ष के आधार पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।