ग्राम पंचायत चफरिया में मनरेगा मास्टर रोल में जमकर किया गया भ्रष्टाचार, कार्य करते मिलें पांच लेवर

 

सबसे बड़ा सवाल भ्रष्टाचारियों का रक्षक कौन , जिम्मेदार अधिकारी की संलिप्ता में खेला जा रहा भ्रष्टाचार का खेल

बहराइच | जनपद बहराइच के विकास खण्ड मिहीपुरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया का मामला है जहां पर मास्टर रोल के मुताबिक 92 लेबर होना चाहिए ; मगर मनरेगा कार्य के अंतर्गत ग्राम प्रधान के द्वारा केवल 5 लेबर को लेकर कार्य कराया जा रहा था | इसकी सूचना जब ग्रामीणों ने पत्रकारों को दिया तो पत्रकार की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया तो वहां पर केवल 5 लेबर ही कार्य करते मिले | लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो 5 लेबर उस समय कार्य कर रहे थे वो सब बाहरी थे क्योंकि उनका नाम कहीं भी इस ग्राम पंचायत के मनरेगा उपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं था | यह फर्जी वाड़ा ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा निर्वाध रूप से किया जा रहा है | जब इस तरह का फर्जी वाड़ा मनरेगा योजना में चलेगा तो गांव का विकास कैसे हो पाएगा जब रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं |

मनरेगा उपस्थिति पंजिका में फर्जी लोगों की उपस्थिति दिखाकर पैसा निकाल लिया जाता है | अधिकांश ग्राम सभाओं में मनरेगा कार्य को लेकर ऐसा खेल खेला जा रहा है | सूत्रों से मिले जानकारी अनुसार ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से भ्रष्टाचार का ऐसा खेल खेला जा रहा है जहां पर कार्य पर नहीं जा रहे लेबरों को मनरेगा की उपस्थिति पंजिका में उपस्थित दिखाकर अच्छी खासी रकम ऐंठ ली जाती है कमीशन बाजी का भी खेल बखूबी खेला जा रहा है | ग्राम पंचायत में जो कार्य कराए गए हैं वह इस प्रकार है – नंबर 1 – ग्राम पंचायत चफरिया में कुर्बान के खेत से पुलिया तक भूमि विकास का कार्य जिसका वर्क कोड 314600 1022 /LD/9584 8625 582423 1255 | नंबर दो – ग्राम पंचायत चफरिया में सैफन से शौकत के खेत के सामने तक भूमि विकास का कार्य जिसका वर्क कोड 314600 1022 /LD /9584 8625 58 2441 1187 | नंबर 3 – ग्राम पंचायत चफरिया में शौकत के खेत से रजनीश के खेत के सामने तक भूमि विकास कार्य जिसका वर्क कोड 314600 1022 /LD/ 9584 8625 58241 1188 है | मास्टर रोल के मुताबिक 92 लेबर मनरेगा कार्य को करने के लिए होने चाहिए लेकिन केवल पांच मजदूर ही मौजूद मिले और यह पांच मजदूर भी दूसरी ग्राम पंचायत के थे अर्थात कहने का मतलब बाहरी थे | जब इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में आया है कल हम स्वयं इसकी जांच के लिए मौके पर जाएंगे जो उचित होगा वह कार्रवाई करेंगे |

“मामला संज्ञान में आया है, मौके का निरीक्षण कर जांच कर प्रधान व सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की संस्तुति की जाएगी” – डीसी मनरेगा बहराइच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *