संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के छिबरा वार्ड में कंपोजिट विद्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत रविवार को सांसद और विधायक ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया।इस दौरान सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद और मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा से जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों का विकास हो रहा है । बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से विधानसभा क्षेत्र सुसज्जित हो रहा है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वसीमुद्दीन अंसारी, जेई विशाल सिंह, शशि कपूर राय, धर्मराज अग्रहरि, अजीत निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नवक्रांति इंडिया न्यूज़ के लिए लालचन्द्र मद्धेशिया की रिपोर्ट