जमशेदपुर : स्वर्गीय सरोजनी देवी की 39 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा परिसर हॉल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। दिनभर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोपहर में दरिद्र नारायण भोज सह वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। बाद में रामचरित मानस समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति दी गई। शाम 6 बजे से एन कृष्ण मूर्ति एंड टीम द्वारा प्रार्थना एवं भजन गायन की सुंदर प्रस्तुति दी गई। बाद में साधु संतों को दान दक्षिणा के साथ भोजन कराकर विदा किया गया।
सरोजनी मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन एम एस शेखर राव ने बताया कि विगत 38 वर्षो से स्वर्गीय सरोजनी देवी जी की स्मृति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है। इस दौरान एम वासुदेव राव , एम वेंकट , एम एस गोपाल राव , कार्तिक राव , एम माधुरी , संतोष कुमार समेत ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित थे।