भारतीय जनता पार्टी बिरसा नगर मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष बबलू गोप के अध्यक्षता में शुक्रवार के दिन संध्या 6:00 बजे जमशेदपुर लोकसभा के विस्तारक विनय शांडिल्य के उपस्थिति में लोकसभा चुनाव के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बूथ अध्यक्ष, भवन प्रभारी व पन्ना प्रमुख के साथ मिलकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श व दिशा निर्देश जारी किए गए।
मौके पर बैठक में जितेंद्र मिश्रा, राम प्रसाद सिंह, मुकेश मिश्रा, खोखाण पांडे, मलय कुमार दास, सुरेंद्र गुप्ता जी, भानु प्रकाश, नरेश प्रसाद सिंह, तापस कर्मकार, ईशान प्रधान, श्यामल राहा, सत्यनारायण पाल, चंदू दास, सुनील सिंह, कृपा गोप, बापन बनर्जी, अनूप पांडे, मोहन पांडे, एस के सरकार, राजेश साहू, रामलाल तंतुवाय, शीतल तुरी, जय कर्मकार, सुबोल चटर्जी, बापी साहू, नीलू ठाकुर, सुशीला साहू, शिबू दास, मनोज राय, गोलक गोप एवं सम्मानित वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए।