चार तमंचा, आठ खाली व भारे करतूस, दो बाइक, व 455400 रूपए किये बरामद
*एटा।* थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुए घायल, कुल चार बदमाशों को चार तमंचा, आठ भरे व आठ खाली कारतूस, दो मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट के, जनपद में चोरी की पांच घटनाओं से संबंधित चार लाख 55 हजार 400 रूपये बरामद कर गिरफ्तार किये।
थाना कोतवाली नगर पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर शीतलपुर गांव के करीब, अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास समय करीब 22.45 बजे दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार चार शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर, जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा नौशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत और इरशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत को चार तमंचा, आठ भरे व आठ खाली कारतूस, दो मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट के, जनपद में चोरी की पांच घटनाओं से संबंधित चार लाख 55 हजार 400 रूपये बरामद कर अपनी गिरफ्त में लेते हुए प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर निर्दोष सिंह सेंगर मय टीम और प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक श्रवण कुमार मय टीम के मौजूद रहे
दिलीप। सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश