अलीगंज।ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना अलीगंज पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर द्वारा अलीगंज सर्किल के पुलिस कर्मियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन उद्देश्य एवं अभियान को सफल बनाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
यूनिसेफ प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रताप सिंह नें थाना अलीगंज सर्किल के पांच थानों के थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस कर्मियों को ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत रिफ्रेश ट्रेनिंग दी गई जिसमें बताया गया कि महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम के बारे में बताया गया। कानूनी तंत्र का दुरुपयोग रोकना, साइबर अपराधों को रोकना व झूठे प्रकरण दर्ज न करना एवं कानून का दुरुपयोग न करना के बारे में विस्तार से बताया गया। साइबर हिंसा से सुरक्षा एवं उससे संबंधित जागरूकता के संबंध में जागरूक करना। समुदाय को हिंसा के विरुद्ध एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करना। सामुदायिक निगरानी जैसे वीसीपीसी बैठक पोषण पखवाड़ा महिला एवं बाल सभा इत्यादि का उपयोग कर जागरूक करना। संपत्ति विवादों दुष्कर्म, छेड़खानी आदि के झूठे प्रकरण के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना। लोगों को साइबर अपराधों के रिपोर्टिंग के बारे में जागरूक करना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया कि किस प्रकार महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाए जिससे होने वाली क्राइम पर अंकुश लग सके और अगर कोई भी महिला व बालिका अकेली कहीं जाती है तो वह अपनी सुरक्षा किस प्रकार करें तथा हेल्पलाइन नंबरों से तुरंत सहायता प्राप्त हो सके संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर, एसएचओ अलीगंज अरुण पवार, एसआई रितेश ठाकुर, महिला कांस्टेबल मनीषा देवी, उप निरीक्षक अशुवनी कमार जैथरा संजीव कुमार, कांस्टेबल विपिन यादव, एसआई जसरथपुर अभिमन्यु शर्मा, एसआई अलीगंज नेत्रपाल गौतम, महिला आरक्षी आरती राजपूत, और कांस्टेबल अनुज सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश