पैदल मार्च कर एसएसपी एडिशनल व सीओ ने दिया सुरक्षा का भरोसा!
अलीगंज/एटा।अलीगंज में रविवार को
एसएसपी एटा राजेश सिंह एडिशनल एसपी धनन्जय सिंह कुशवाह सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी अरुण पवार सहित हमराह फ़ोर्स के साथ अलीगंज में देर शाम नगर में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए एसएसपी एटा राजेश सिंह ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। यह रूटमार्च कोतवाली अलीगंज से शुरू होकर गांधी मूर्ति चौराहा तहसील रोड केलठा चौराहा आदि स्थानों से होते हुए वापस कोतवाली आकर खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। एसपी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें। अगर कोई ऐसा करता है
तो पुलिस को सूचित करें पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें। उन्होंने लोगों से कहा कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। आये दिन अपराधी किस्म के लोग किस तरह कार्य करके रफूचक्कर हो जाते है ऐसे में जनता व पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर सहयोग करें आप सभी का सहयोग पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश