
संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय यान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह ने वि़द्यालय यान सुरक्षा से सम्बंधित एजेण्डा बिन्दुओं एवं विगत बैठक की अनुपालन आख्या आदि के विषय में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों द्वारा विगत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगली बैठक में कृत कार्यवाहियों की आख्या के साथ ही प्रतिभाग करें। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि विद्यालयों के स्कूल वाहनों के संबंध में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों को बिन्दुवार बना कर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दें और जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों से इस आशय का प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें कि उनके विद्यालय के सभी वाहन मानक के अनुरूप संचालित हो रहे है। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0, डी0आई0ओ0एस0 एवं बी0एस0ए0 को निर्देशित किया कि विद्यालयों के वाहनों का फिटनेस एवं चालकों/सहचालकों का चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस हेतु निर्धारित तिथि पर जनपद के तीनों तहसीलों में स्थान चयनित कर कैम्प लगाया जाए, जिससे वाहन एवं चालकों के फिटनेस आदि की सुगमता से जांच करते हुए सत्यापन किया जा सके। ए0आर0टी0ओ0 द्वारा बताये जाने पर कि जनपद के 189 स्कूल वाहनों का फिटनेस सही नही पाये जाने पर उन्हें प्रयोग में लाये जाने से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिबधिंत वाहनों की सूची एवं नम्बर को ऑनलाइन वेवसाइट पर अपलोड करते हुए अभिभावकों को भी इससे अवगत रखा जाए तथा फिटनेस प्राप्त कर लेने तक वाहन का अवैध संचालन पाये जाने पर तत्काल उसे सीज कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि तीनों तहसीलों में अलग-अलग तिथियों पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वाहन स्वामी वाहन फिटनेस एवं चालक/परिचालक मेडिकल फिटनेस प्रस्तुत करते है तो पुनः अपने स्कूल वाहन को नियमानुसार चला सकते है। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्धारित प्रारूप पर विद्यालयों से उनके वाहनों एवं चालको के फिटनेस का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रति माह होेने वाली सुरक्षा समिति की बैठक में इस बिन्दु को भी समीक्षा हेतु सम्मिलित कर लिया जाए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, ए0ई0 पीडब्लूडी विमल कुमार, प्रधानाचार्या जी0जीआई0सी सबीहा मुम्ताज, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।