ठंड को देखते हुए सभासद ने जरूरतमंदों में बांटे कम्बल

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा नगर पंचायत की सभासद अर्चना अग्रहरि ने शनिवार को भीषण ठंड के मद्देनजर अपने वार्ड के जरूरतमंदो को अपने आवास पर कम्बल बाँट कर मानवता का परिचय दिया।सभासद अर्चना अग्रहरि ने कहा कि गरीबों के लिए ठंड में कम्बल वरदान साबित होता है। जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य नेक काम है। अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो गरीब-गुरबों के लिए जीएं वो ही असली इंसान होते हैं। उनका सौभाग्य है कि उन्हे जरुरतमंदों की सेवा करने का मौका मिला है। इस दौरान धर्मराज अग्रहरि, डब्लू , अमितेश जाबिर अंसारी, आशिया खातून, शोहराती ,मालती, अशिरुनिशा, पिंटू ,शारदा ,राजमणि अग्रहरि, बृजेश चंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *