लहसुन के खेत में रस्सी बांधने को लेकर घर में घुसकर पीटा,चार पर केस

संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के कवर कवरी निवासिनी मीरा पत्नी राम अशीष चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि लहसुन के खेत के किनारे रस्सी बांधने को लेकर 28-12-2023 को सुबह छः बजे धर्मवीर, अवधेश पुत्रगण इंदल, शैलेश, शैलेन्द्र पुत्रगण मिथिलेश एकजुट होकर लाठी डंडे लेकर गाली गलौज देते हुए हुए मारने लगे वह जान बचाकर किसी तरह घर के अंदर भागी जिस पर पीछा करते हुए आरोपीगण घर के अंदर घुस गए उसकी और सविता पत्नी राजेन्द्र व रामकिशुन पुत्र रूदल की पिटाई करने लगे जिससे हम सभी को काफी चोटें आई हैं छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई हल्ला होने पर पास के लोग दौड़े जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए आरोपीगण चलें गए। थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *