– युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने चौबेपुर शिवली मार्ग को घंटे रखा जाम
सुनील बाजपेई
कानपुर। लाभदायक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कन्नौज जिले के रेलवे ट्रैक में फेंक दिया गया ,जिसकी जानकारी होने के बाद नाराज गांव वालों ने यहां चौबेपुर – शिवली मार्ग घंटे जाम रखा। बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर के चंपतपुर गांव में रहने वाला 24 साल का रामनरेश संदिग्ध हालातों में अपने घर से गायब हो गया था। इसके बाद ही उसकी लाश कन्नौज के रेलवे ट्रैक में पाई गई । कन्नौज से उसकी लाश को लाने के बाद पहले गांव वालों ने अंतिम संस्कार किया और फिर हत्या का आरोप लगाते हुए चौबेपुर शिवली मार्ग पर जाम लगा दिया ,जिसकी जानकारी पर पुलिस के अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गांव वालों को बड़ी मुश्किल से समझाने बुझाने के बाद जाम खुलवाया। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से किसी वजह से लापता हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है लेकिन फिर भी अगर प्रार्थना पत्र दिया जाएगा तो छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी । जबकि परिवार वालों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते अपहरण के बाद युवक की हत्या करके उसकी लाश को कन्नौज के रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है ,फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है ।