अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ स्थित त्रिवेणी वस्त्र बैंक की ओर से संस्थापक रामानन्द सैनी ने 100 से अधिक जरुरतमंदों को आज नए और पुराने वस्त्र दान किए l रामानन्द जी ने बताया कि मैं सम्पन्न लोगों से वस्त्र इकट्ठा करके उनको जरुरतमंदों तक पहुंचाने का काम पिछले 8 सालों से कर रहा हूं lसैकड़ों लोग तो हमारी त्रिवेणी वस्त्र बैंक अली नगर, सुनहरा से ही ले जाते हैं l जबकि बहुत से लोग अपने आप मेरी बैंक मे कपड़े दे जाते हैं l उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का काम है l जिससे बहुत संतुष्टि भी मिलती है l समाज में इसे व्यापक स्तर पर शुरू करने की जरूरत है l उनके बेटे प्रशांत और ईशांत तथा पत्नी मंजू सैनी भी उनका सहयोग करती हैं l