भुइयांडीह में दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न

जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर नवयुग दल (युवा प्रकोष्ठ) एवं प्रज्ञा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 9 कुंडिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ शनिवार को संपन्न ।
भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित उक्त यज्ञ में 500 से ज्यादा श्रद्धालु हिस्सा लियें।
यज्ञ के संचालन में श्रीमती जसवीर कौर ,गंगा देवी, सुनैना देवी , देव संस्कृति विश्व विद्यालय से आये देव कन्या बहन , निकिता रावत,प्रियंका थापा , गजेन्द्री विश्वकर्मा आदि की सराहनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के समन्वयक संतोष कुमार राय ने सभी कार्यकर्ताओं को मंत्रपट्टा पहना कर अभिवादन किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्ष्मण भगत,अजय मिश्रा, प्रेम कुमार,छोटू,बबिता मिश्रा, पुष्पा बहन,रछन्दा,शिखा महतो, संतोष श्रीवास्तव , रोहित, मंजु देवी, पिंटू मिश्रा, सोना देवी, राजू मिश्रा आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *