कई थानों की पुलिस ने अवैध शराब सहित पांच आरोपी किया गिरफ्तार 102 अवैध देसी शराब की गई बरामद

एटा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तहत थाना मारहरा, थाना मिरहची, थाना बाग़बाला, थाना कोतवाली देहात पुलिस नें 102 अवैध देशी शराब के पव्वा सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना मारहरा पुलिस नें चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त प्रीतमदास पुत्र नेतराम सिंह निवासी ग्राम धरपसी थाना मारहरा को 17 पव्वे अबैध देशी शराब और बबलू कुमार पुत्र महेश निवासी ग्राम धार पासी थाना मारहरा को 20 पव्वा देसी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में एसआई अशोक कुमार, उप निरीक्षक सोमपाल गंगवार, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार और अरवाज खान मौजूद रहे। वही थाना मारहरा पुलिस नें एक आरोपी शंकर लाल पुत्र जालम सिंह निवासी ग्राम कुटैना माफी थाना मिरहची को 23 पव्वे अबैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक आदित्य कुमार दीक्षित, कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह कांस्टेबल चंद्रमुनी शर्मा उपस्थित रहे। थाना बागवाला पुलिस नें चेकिंग के दौरान कंसुरी तिराहे थाना बागवाला से एक अभियुक्त पिंटू पुत्र अनार सिंह निवासी बागवाला थाना बागवाला को 20 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बलराम सिंह,कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल रोहन कुमार मौजूद रहे। थाना कोतवाली देहात पुलिस नें चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मिलावाली के भट्टे के पास थाना कोतवाली देहात से एक अभियुक्त यादराम पुत्र इतवारी लाल निवासी महुअट थाना कोतवाली देहात को 22 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद पांडे सी संदीप कुमार राणा, कांस्टेबल सोनू राणा, योगेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *