लालू यादव के तर्ज़ पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने का षड़यंत्र कर रहे है -विजय शंकर नायक

उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव झारखंड छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने गांडेय विधायक सरफराज अहमद द्वारा विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राजनीतिक अस्थिरता एवं राजनीतिक संकट खड़ा होने पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही । इन्होंने यह भी कहा की हेमंत सोरेन को यह एहसास हो गया है कि उनके द्वारा किए गए कर्मों की सजा के रूप में अब भुगतना तय है तो वे भी अब जेल से ही सरकार चलने का सोच कर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्य मंत्री बनाने का खेल अब खेल रहे हैं और संभवत: ऐसा लगता है कि 3 जनवरी को इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक में नये विधायक दल के नेता का नाम घोषणा भी कर दी जाए तो यह कोई आश्चर्य की बात नही होगी ।
श्री नायक ने आगे कहा कि यह हेमंत सोरेन का दुर्भाग्य है की जिस झारखंड की जनता ने भाजपा के मुँह से सत्ता छिनकर हेमन्त को आशा विश्वास के साथ पूर्ण बहुमत देकर सोरेन में आस्था व्यक्त किया था मगर उस आस्था एंव भावना के साथ हेमंत सोरेन ने खिलवाड़ कर भारतीय जनता पार्टी के लूट नीति के राह पर चलने का काम किया और वे ऐसे कोकस में फस गए जहां सिर्फ लूट खसोट भ्रष्टाचार करने की नीति ही बनती थी जिसका परिणाम यह हुआ कि वह इस भ्रष्टाचार के दलदल में फसते चले गए परिणाम आज सबके सामने है ।
श्री नायक ने आगे कहा कि अगर महिला को ही मुख्यमंत्री बनना है तो जेएमएम के विधायक अपनी अंतर्मन के आवाज सुने और झारखंड आंदोलनकारी की पत्नी श्रीमती जोबा मांझी एवं सीता सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बनाएं ताकि झारखंड के आंदोलनकारी रहे वीर शहीद देवेंद्र मांझी एवं झारखंड आंदोलनकारी दुर्गा सोरेन के आत्मा को शांति मिल सके और उसके देखे गए सपने पूरा हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *