उरई(जालौन)।सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर वृन्दावन धाम की रासलीला, श्रीमद्भागवत कथा एवं सीताराम धुनि का संकीर्तन समापन के बाद हवन पूजन कर 1जनवरी 2024 को विशाल भण्डारा आयोजित किया गया।जिसमें हजारों साधु संतों एवं भक्त गणों ने भगवान जी प्रसाद भरपेट गृहण किया।
इस अवसर सिद्धपीठ के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास जी ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम एवं भण्डारा का आयोजन लगातार 30 वर्ष से होता आ रहा है।उन्होंने कहा कि भगवान जी की इच्छा अनुसार यह कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि 22 दिसम्बर से रासलीला का वृन्दावन धाम से पधारे आदर्श रासलीला समिति के कलाकारों द्वारा की गई। 25 दिसम्बर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।जिसका समापन 31 दिसम्बर को हुआ। 31 दिसम्बर को राम धुनि संकीर्तन चौबीस घंटों तक चला।1जनवरी को हवन पूजन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों भक्त गणों ने प्रसाद छका।