उरई जालौन – नगर पालिका उरई के मैन रोड मबई रोड स्थित मोहल्ला व मुख्य हाइबे से जुड़ा हुआ है जिसमे विद्युत पोल ना होने से बिजली की समस्या बनी हुई है कई बार विद्युत विभाग को भी जानकारी व लिखित शिकायतें की गयी लेकिन कार्यवाही के नाम पर समस्या का निदान अब तक नही हो पाया ।इस बार शिकायतकर्ता ने जनप्रतिनिधि से सहायता मांगी है जिसमे उक्त शिकायतकर्ता ने केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उरई के मबई रोड स्थित विद्युत विभाग द्वारा पोल ही नही गाड़े गये बिजली कहाँ से आये यह समस्या लगभग एक किलोमीटर बसे मोहल्ले की है जिसमे बिजली ना आने के कारण अंधकार बना हुआ है विभाग को बिजली के लिए कई फरियादें की गयी लेकिन समस्या जस की तस है जबकि मुख्य हाइबे भी इसी मोहल्ले से गुजरा हुआ है जिसमे रहवासियो ने विद्युत पोल के लिए विभाग से कई बार गुजारिश की लेकिन निदान नही हो पाया है। समस्या को लेकर सांसद केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा ने कहा कि संबंधित जानकारी विभाग को दी जाएगी व जल्द ही विद्युत पोल लगवाये जाएंगे जिससे अंधकार में डूबा मोहल्ला उजाले में विकसित हो सके।