माधौगढ़ संवाददाता:– मीडिया की टीम ने पहल करते हुए एक ऐसी मासूम की खोज की जो सोशल मीडिया पर काफी समय से वायरल है लेकिन किसी कारण वह लोगों से रुवरु नही हो पायी आपको बताते है उस मासूम के विषय में जो महज 4 वर्ष की है जिसने संस्कृत मत्रोपचारों से अपनी जीवा(वाणी) से लोगों को अपनी ओर आकृषित किया है उस नन्ही मासूम का नाम वैष्णंवी उपाध्याय है उम्र महज 4 वर्ष है मां पूजा एक गृहणी है जबकि पिता अश्वनी उपाध्याय उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत है
जोकि वर्तमान में बाँदा में तैनात है माँ पूजा ही वैष्णवी का ख्याल रखती है वैष्णवी उम्र के साथ एल के जी की बढ़ाई चित्तर सिंह इंटर कॉलेज रामपुरा से कर रही है मासूम का परिवार बीहड़ क्षेत्र के अंतर्गत रामपुरा से आता है वैष्णवी का ध्यान छोटी सी उम्र में पूजा में अधिक लगता है वह अपनी माँ के साथ नियमित पूजा करती है माँ के सिखाये गये मंत्रों का गुणगान वैष्णवी को कंठस्त मौखित हो गया इतना ही नही वैष्णवी का आई क्यु इतना तेज है कि कहीं भी संस्कृत श्लोक बूफर या साउंड में चल रहे हो वह जल्दी ही सीख लेती है
इन सब को देखकर माँ ने वैष्णवी का शोसल मीडिया पर एकाउन्ट बनाकर उसकी संस्कृत में गाकर मत्रोपचार करते हुए कई बीडियो शेयर किये है इनमे वैष्णवी स्वयं अपने विचार लोगों के संमुख रखकर आकृषित कर रही है जिसमे वैष्णवी ने कर्पूर गौरं , ॐ त्ररंभह्म् (महामृत्यूजन्य मंत्र) राम स्तुति , महिषासुरमर्दिनी , अयगिरनन्दनी , ॐ कृष्णाय वासुदेवाय , शुभं करोति कल्यांम आदि संस्कृत के मंत्र का उच्चार करके लोगों को लुभा रही है। जबकि वोष्णवी शुभं करोति कल्याणम् दीप मंत्र सुनाकर कहती है कि ईश्वर को यह मंत्र अति प्रिय है दीप प्रज्युलित करते समय हमें इस मंत्र का उच्चारण अवश्य करना चाहिए।