अलीगंज।अलीगंज में साप्ताहिक बन्दी का पालन नही हो रहा है। अलीगंज में रोजाना की भांति प्रतिदिन दुकानें हमेशा खुली रहती है। यहाँ पर साप्ताहिक बन्दी का दिन मंगलवार निर्धारित है।लेकिन अधिकाशतः दुकानें मंगलवार को खुली रहती है।दुकानों पर कार्य करने बाले जो नोकरी करते हैं उनको दुकान से एक दिन का भी अवकाश नही मिलता है।बताते चले कि विगत कई महीनों से देखा गया कि अलीगंज में साप्ताहिक बन्दी वाले दिन भी कुछ व्यापारी अपनी दुकानें खोल लेते है जिससे अन्य व्यापारियों को गलत लगता है।व्यापर मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार आर्य का कहना है
कि अलीगंज में हमेशा मंगल वार को साप्ताहिक बन्दी हुआ करती थी।कुछ दिन तो सम्पूर्ण बाजार बंद रहता था लेकिन अव ऐसा नही है। सर्दी के मौसम में दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बेख़ौफ़ बैठ रहे हैं।वही इंस्पेक्टर भी इस तरफ ध्यान नही दे रहे है।प्रायः अब अलीगंज में साप्ताहिक बन्दी बाले दिन आधे से ज्यादा बाजार खुला रहता है।जिससे अन्य व्यापारियों में रोष व्याप्त है।वही अन्य व्यापारियों का कहना है कि इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें इंस्पेक्टर भी ध्यान नही दे रहे हैं और उनका उन ब्यापारियों पर अंकुश नही है जो साप्ताहिक बन्दी का खुले आम उल्लंघन कर रहे है।वही मेडिकल तो बन्द रहते है।
यदि अलीगंज में साप्ताहिक बन्दी का पालन नही हो रहा है तो जिलाधिकारी एटा से परमिशन लेकर छापा मार कार्यवाही की जायेगी। और वाणिज्य कर अधिनियम धारा 1962 के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
यतेन्द्र सिंह सप्लाई इंसेक्टर एटा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश