अलीगंज। एसडीएम अलीगंज की सजगता के चलते लगातार तम्बाकू के रवे व तम्बाकू आदि से लदे ट्रैक्टरों आदि को पकड़ा गया और मंडी समिति के कर्मचारियों को सूचित कर जाँच पड़ताल के निर्देश देते है। वही बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी व कोतवाली अलीगंज पुलिस के सहयोग से तम्बाकू के रवे से लदे ट्रक को पकड़ा। पकड़े गए ट्रक को कोतवाली अलीगंज में सुपुर्द कर दिया और मंडी समिति के करचारियों को सूचित कर दिया।बताया गया कि तम्बाकू से लदे रवे में लगभग 13 कुन्तल तम्बाकू से रवा से लदा था जो सावित्री टुबैको कम्पनी फर्म का था जो हरियाणा जा रहा था मौके पर पहुँचे मंडी समिति के सुभाष चन्द विपिन कुमार कर्मचारियो द्वारा जीएसटी व अन्य बिल दस्तावेजों की जाँच पड़ताल की जा रही थी। अलीगंज एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि यदि ट्रक पर लदे मॉल का बिल आदि सही पाया जाता है तो ठीक है अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश