अटल जनशक्ति संगठन ने बाबा साहब मंदिर पर मरीजों को बांटे शॉल।।

जगम्मनपुर जालौन। बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल पंचनद धाम जालौन के बाबा साहब मंदिर पर आज नव वर्ष के मौके पर अटल जनशक्ति संगठन के संस्थापक और सदस्यों के द्वारा बाबा साहब मंदिर पर निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिससे उनको सर्दी से बचाव हो सके पचनद धाम संगम जैसा पूरे भारत में कोई भी दूसरा स्थान नहीं है यहां पर सिंध, कुंवारी, यमुना, चंबल और पहुंच पांच नदियों का मिलन होता है इसी वजह से इस पवित्र तीर्थ स्थल को पंचनद धाम संगम कहा जाता है

सामाजिक संगठन अटल जनशक्ति संगठन के द्वारा समय-समय पर इस तीर्थ स्थल पर कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है कभी भंडारा कभी खिचड़ी भोज कभी पाठ कभी कंबल वितरण आदि इसी के चलते आज गरीब मरीजों को एवं साधुओं को शॉल वितरण का कार्य किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अटल जनशक्ति संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी योगेंद्र नारायण तिवारी राजेंद्र यादव अंजनी कुमार सोनी डॉ सुमित निषाद (नेत्र परीक्षक) घनश्याम सिंह सेंगर, करण लाक्षाकर आदि संगठन के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *