रामपुरा :- पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर राजस्थान की एक साहित्यिक संस्था द्वारा नगर के युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया गया है ।
संगम अकादमी कोटा राजस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को समय समय पर सम्मानित/ पुरुस्कृत किया जाता है । इसी क्रम में साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे नगर रामपुरा के युवा साहित्यकार कृष्ण कुमार द्विवेदी को अकादमी द्वारा श्री अटल सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है । अकादमी के संस्थापक ओमप्रकाश लववंशी द्वारा सम्मान प्रदान किया गया है । इसके पूर्व 2 अक्तूबर गांधी जयंती पर भी इसी अकादमी द्वारा कृष्ण कुमार द्विवेदी को महात्मा गांधी अवार्ड 2023 भी प्रदान किया जा चुका है।