मतदान के लिए जागरूक करने में कई विद्यालय के बच्चो ने किया प्रतिभाग कर जागरूकता रैली निकाली गई।
अलीगंज! अलीगंज में मतदान को लेकर शनिवार को अलीगंज में रैली निकाली गयी रैली में कई विद्यालयों के बच्चो ने प्रतिभाग किया। साथ डायट प्र उप शिक्षा निदेशक एटा डायट प्रवक्ता एसडीएम सहित विद्यालय स्टाप ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ डीएवी इंटर कालेज अलीगंज से शुरू हुई हरी झंडी उप शिक्षा निदेशक / डायट प्राचार्य जितेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी सीओ सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दिखाकर किया। रैली में डीएवी इंटर कालेज गौतमबुद्ध इंटर कालेज जनता इंटर कालेज सुन्दर देवी लार्ड कृष्णा इंटर कालेज आरडी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली रैली में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।रैली डीएवी इंटर कालेज से शुरू होकर पड़ाव तहसील रोड मेन बाजार होते हुए केलठा चौराहा होती हुई यथा स्थान पर जाकर समापन हुई।
कड़ी मेहनत,परिश्रम व संघर्ष से ही सफलता निश्चित—-मतदान के लिए जागरूक करने विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम में जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे। रैली से स्वस्थ जनतंत्र की पहचान सभी करें मतदान प्रजातंत्र से नाता है हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया गया।सभी युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। स्वीप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होने वाला है।
इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण होगा। इस मौके पर नोडल अधिकारी सहित डायट प्रवक्ता सुधीर कुमार कार्यक्रम संयोजक दयानन्द श्रीवास्तव राजकुमारी सीमा ऑनलाइन स्वीप एटा अंजली गुप्ता सहित विद्यालय स्टाप मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश