नवयुग समाचार
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा जघन्य अपराध कारित करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु प्राप्त आदेश निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रुपेन्द्र कुमार गौड़ के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव मय हमराह द्वारा दिनांक 28.10.2023 को पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 285/2023 धारा 306/323/504 भादवि0 में नामित अभियुक्तगण
1.सूरज मौर्या पुत्र राजकुमार मौर्या निवासी अतरौला थाना गोलाबाजार जनपद गोरखपुर 2. शुभम पुत्र दिनेश निवासी बंजरिया थाना उरुवा बाजार गोरखपुर* को आज दिनांक 06.01.2024 को समय करीब 11.30 बजे जरवलरोड तिराहे से हिरासत पुलिस में लिया गया बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।