उन्नाव। उत्तर प्रदेश उन्नाव जनपद के दही थाना अंतर्गत लखनऊ कानपुर राजमार्ग पुल के नीचे एक लगभग छह माह की बच्ची मिली है
सूचना पर पहुंची दही थाना पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है
हालाकि अभी तक ये जानकारी नहीं हुई है की ये किसी से भूले से छूट गई है या इसको कोई छोड़कर गया
दही थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी।