Ayodhya News तमंचे के साथ युवक का फोटो वायरल, छानबीन में जुटी पुलिस

वैभव शुक्ला / नवयुग समाचार

खंडासा/अयोध्या

थाना खण्डासा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अवैध तमंचे के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो डाल दिया। सोशल मीडिया पर युवक का असलहे के साथ फोटो वायरल हो रहा है अयोध्या जनपद मिल्कीपुर तहसील अन्तर्गत थाना खण्डासा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया( फेसबुक) पर अपनी फोटो डाली है फेसबुक पर डाले गए फोटो में युवक ने अवैध तमंचा हाथ में लेकर सीने से लगाया हुआ है तथा कमरे में मौजूद है युवक के फोटो डालने के बाद से कई सोशल साइटों पर तेजी से फोटो वायरल हो रहा है। वायरल फोटो के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही अवैध तमंचा के साथ जिस युवक का फोटो वायरल हो रहा है उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है सुशील कुमार गौतम नमक फेसबुक आईडी पर देखा था अबैध तमंचे के साथ फोटो देखा था। अब तो व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी फोटो तमंचे के साथ वायरल हो रहा है। तमंचे के साथ जिस वक्त का फोटो वायरल हो रहा है वह पुलिस चौकी खण्डासा क्षेत्र के बकचुना गांव का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *