मां निरासो सेवा समिति का 8 वां रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर : मां निरासो सेवा समिति के बैनर तले मंगलवार को पूर्व उप मुखिया बिरजू पात्रो एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत के नेतृत्व में गधड़ा पंचायत भवन में रक्त दान शिविर आयोजित की गई। जिसमें उत्तर पूर्व गधड़ा की पंचायत समिति सदस्य सोमवारी पात्रो , जुगसलाई विस क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी , पूर्वी सिंहभूम जिले जिप उपाध्यक्ष पंकज सिंहा , पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह , राजू सामंत , बागबेड़ा के पंचायत समिति सदस्य सुनिल गुप्ता , मुखिया जूही बेसरा , दक्षिण गधड़ा के पूर्व मुखिया भीमसेन भूमिज,चित्तरंजन स्वांसी , दीपक कुमार, राकेश सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। समयाभाव के कारण रक्तदान के इच्छुक कुछ लोगों को निराश होना पड़ा। चूंकि वे रक्तदान नहीं कर सकें। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। गौरतलब हो कि बिरजू पात्रो अपनी मां स्वर्गीय निरासो देवी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष नौ जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। इस वर्ष 8 वां रक्त शिविर आयोजित हुई। आयोजन को सफल बनाने में वीबीडीए एवं जमशेदपुर बल्ड बैंक के तकनीकी सदस्यों का अहम योगदान रहा। बिरजू पात्रो ने सबों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *