थाना कुठौन्द के ग्राम दौन निवासी एक दलित महिला ने थाने मे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि तीन महीने पहले मे आपने ही गांव मे गोशाला मे काम कर रही थी तभी एक बंद गाडी मे पाँच लोग आये जिसमे सुधीर बाथम जालौन शिवम सोहाने जालौन मोनू व अकिंत जगम्मनपुर सुनील गोरा भूपका ने जबरन मुझे पकड कर हथियार की दम पर अपहरण कर ले गये तथा एक सुनसान जगह पर वारी बारी से मेरे साथ वलात्कार किया तथा दूसरे रोज मुझे बंद गाडी में दो लोग मोनू तथा अकिंत मुझे पूना ले गये वहां पर मुझे बधक . वनाकर रखा तथा शराब पीकर दोनो लोगो ने प्रतिदिन गलत काम किया पर एक दिन जब दोनो शराब के नशे मे बहुत धुत थे तो मे मोका पाकर मोनू का मोबाईल लेकर रात को भाग कर एक ढावे पर पहुंची जहां मैने आपने पति को फोन लगाया तो उन्होने उसी एरिया मे रिस्तेदार राज कुमार को भेजा जो मुझे लेकर गांव आया कुठौन्द पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है