धूमधाम से मनाया गया इनरव्हील क्लब का 100वा स्थापना दिवस

उरई। इनरव्हील क्लब उरई गोल्डन कल्याणी ने इनरव्हील के सौवे स्थापना दिवस को यादगार बना दिया। शहर के पंजाब नेशनल बैंक,विजय विक्रम रिजॉर्ट , स्टेशन रोड जैसे कई स्थानों पर इनरव्हील के प्रचार हेतु पोस्टर लगाए गए।
शहर के विजय विक्रम सभागार में काव्य संध्या का सफल आयोजन किया गया। इसमें शहर की नामी गिरामी कवित्रियों को आमंत्रित किया गया।

सम्मानीय कवियित्री माया दीदी , विमला जी , शिखा गर्ग ,सीता खरे , इंदु उदैनिया, जया श्रीवास्तव ,संस्कृति गुप्ता के साथ साथ क्लब की सेक्रेटरी संगीता द्विवेदी ने भी काव्य पाठ कर शाम को यादगार बनाया ।

नारी शक्ति की प्रतीक देवी संकटा का वंदन करके कवित्रियों को शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति पर क्लब का मोमेंटो और कैलेंडर सभी कवित्रियों को देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना द्विवेदी ने किया और कार्यक्रम के अंत में प्रेजिडेंट कल्पना कनकने ने समारोह में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *