पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 11.01.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा ,क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया, प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ हरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार पांडेय तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह के साथ मय पुलिस बल पैदल गस्त करते हुए बहराइच रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों को चेक किया गया
और रेन बसेरा रेलवे स्टेशन का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा रेलवे स्टेशन के निकट शनि देव मंदिर के पुजारी तथा अध्यक्ष से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।