सर्दी में अलाव लगवाना पुण्य का काम डॉक्टर बृजेश तिवारी
कुठौंद
जिले समेत नगर में दिन प्रतिदिन ठंड का का कहर बढ़ता ही जा रहा है लोगों को जाड़े ने जकड़ कर रखा है कस्बा कुठौंद वा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन अस्त -व्यस्त बना हुआ है तो वही लोगों को कोहरे की मार भी जमकर पड़ रही है।
ऐसे में सामाजिक संस्था मिशन अखंड भारत गौ रक्षा दल ने सर्दी से लोगों को बचाने के लिए कस्बा कुठौंद के बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर अलाव का प्रबंध कराया। बस स्टैंड पर अलाव लगने से बाहर से आने वाले यात्री क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सराहना की। संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजेश तिवारी ने कहां उनकी संस्था गौ सेवा सर्दी में अलाव गरीब बच्चों को कपड़े एवं अन्य सामाजिक कार्यों को करेगी।