जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह का आभार व्यक्त करने के लिए जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के सदस्य टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष एवं महामंत्री का सस्नेह आभार व्यक्त किया। विदित हो कि टाटा मोटर्स कर्मचारी श्रीराम शर्मा का देहांत पिछले दिनों हो गया था। इसके उपरांत यूनियन के द्वारा शोकाकुल परिवार के बच्चे को नौकरी, पुत्री को पढ़ने की व्यवस्था और उचित मुआवजा दिला करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके लिए सभी ने आभार व्यक्त किया।
आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज की अध्यक्ष रामविलास शर्मा, सुजीत शर्मा, मीरा शर्मा, मीना शर्मा के द्वारा अध्यक्ष एवं महामंत्री को फूलों का गुलदस्ता शॉल स्मृति चिन्ह और माला के साथ आभार पत्र प्रदान कर यूनियन के प्रति अपनी अभार को व्यक्त किया। मौके पर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने कहा टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है, जोकी पूर्व में किसी नेता के द्वारा नही किया गया; यह अतुल्य कार्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। हृदय से हम सभी इनका आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर महामंत्री आर के सिंह ने कहा श्रीराम शर्मा के पिताजी के शब्द मेरे कानों में लगातार गूंज रही थी उनके परिवार का दृश्य मेरे आंखों के सामने आ रहा था और हम प्रबंधन के लोगों को उसी संबंध में बताकर परिवार के लिए एक रास्ता निकालने की बात करके इस निर्णय पर पहुंच पाए। वहीं अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने अभिव्यक्ति में कहा; हमने जो किया वह हमारा फर्ज था। आप सब जो यह सम्मान दे रहे हैं। इसके लिए धन्यवाद। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महेश शर्मा ने किया मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।