अलीगंज। अलीगंज राजस्व टीम ने अवैध रूप से कब्ज कर रखी भूमि को कब्जा धारकों से मुक्त करवाया शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी को लेखपाल सन्तोष कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अलीगंज के ग्राम मितोलिया में गाटा संख्या 166 ,165,75भूमि ढाका की थी।
50 बीघा में अवैध रूप से कब्जा कर आलू,गेहूं,सरसो,तंबाखू बोया था। जिसे जुतवा दिया गया। मौके पर पहुँचे अलीगंज राजस्व टीम में तहसीलदार राकेश सिंह विक्रम सिंह नायव तहसीलदार व लेखपाल ने स्थति को देखा तो पाया कि ढाका की 50 वीघा जमीन पर कब्जा धारकों ने अपनी फसलें कर रखी थी पूर्व् में भी कब्जेधारको को अबगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा भूमि से कब्जा नही हटवाया गया।अवैध कब्जेदारो मे
महावीर पुत्र राम स्वरूप रामसरन पुत्र नन्हेलालराम बेटी पत्नी रामसेवक
प्रवेश पुत्र बहादुर लाल निवासीगण ग्राम मितोलिया अलीगंज थे। राजस्व टीम ने भूमि पर खड़ी फसल को जुतबा दिया। इसकी मूल्यांकन 1 करोड़ आंकी गयी है। तहसीलदार राकेश सिंह ने बताया कि कब्जे धारकों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही की जायेगी। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश