छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाकर रंगोली बनाकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
नवयुग समाचार
कुठौंद
मतदान के लिए जागरूक करने के लिए लक्ष्मी देवी महाविद्यालय मदारीपुर में कार्यक्रम किया गया वा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट युवा छात्र-छात्राएं शामिल रहे। रैली में स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। वहीं छात्राओं ने मतदाताओं को वोट फॉर इंडिया की मुहिम से जोड़ने के लिए हाथों पर कोई मतदाता छूटे ना मेहंदी लगाकर अभियान चलाया।
छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जाकर गांवों में महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई लोकतंत्र हो तभी महान सब करें मतदान, लोकतंत्र का पर्व मनाए वोट डालने जरूर जाएं के जागरूकता संदेश भी लिखे। इस मौके पर इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक पूरन पांडे प्राचार्य सुमन याज्ञिक बाला प्रसाद पाठक विकल अवस्थी अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।