लखनऊ: त्रिवेणी वस्त्र बैंक, अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ की ओर से आज एस एस डी पब्लिक स्कूल में त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक और समाज सेवी रामानंद सैनी ने तीन दर्जन से अधिक जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए l
वैसे तो वह प्रतिदिन वस्त्र वितरण का काम करते हैं लेकिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर सामूहिक रूप से कंबल वितरण का काम किया जाता है l उनके इस काम में सहयोग देने वालों में समाजसेवी सुमात्रा सान्याल, मधु अवस्थी, संतोष कुमारी, मंजू सैनी, मीना रावत, ओ पी गुप्ता, इशांत सैनी और प्रशांत सैनी भी सहयोग करते हैं l