संतकबीरनगर। सांथा ब्लाक क्षेत्र में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण लगातार जारी है। रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शिवा जी शुक्ल के नेतृत्व में देवकली, रसूलपुर, सिरसिया,पसाई,महला आदि गांवों में अयोध्या धाम प्रभु श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत का वितरण को किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर प्रत्येक घरों में अयोध्या धाम का पूजित अक्षत के साथ-साथ प्रस्तावित राम मंदिर का चित्र और मंदिर विवरणी पत्रक देकर अयोध्या धाम आने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को नजदीक के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय उपस्थित होकर श्री राम विजय मंत्र श्री राम जय जय राम का जाप करने व घरों में दीप जलाने का आग्रह किया गया। पूजित अक्षत वितरण अभियान में प्रमुख रूप से लक्ष्मी शंकर शुक्ल, उमाशंकर शुक्ल, शुभम दीप शुक्ल, रामप्रवेश शुक्ल, सर्वेश, राकेश यादव,गौतम मौर्य, संगीता, रविन्द्र विश्वकर्मा सहित तमाम लोग शामिल रहे।