परिवार परामर्श केंद्र और वामा सारथी ने किया युगलों का सम्मान
मोहम्मद इरफ़ान खान/नवयुग समाचार
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र से युगलों की सकुशल विदाई की गयी। पुलिस फैमिली वेलफेयर वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी की जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी ने 08 सकुशल रहने वाले जोड़ों को आपस मे माल्यार्पण, मिष्ठान, पैंट शर्ट सेट, साड़ी, शाल, बुके, सुहाग सामग्री आदि भेंट कर सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती इंदिरा ने जोड़ों के नन्हें मुन्ने बच्चों को स्वयं गोद मे लेकर दुलार करते हुए मातृत्व का अनूठा प्रमाण प्रस्तुत किया। जीवन भर राजी खुशी साथ रहने का संकल्प लेने वाले जोड़ों ने मुखर स्वरों में पुलिस अधीक्षक और वामा सारथी अध्यक्षा सहित परिवार परामर्श केंद्र की टीम को बार बार धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा घर बिखरने से बचाने का श्रेय परिवार परामर्श केंद्र को जाता है।
परिवार परामर्श केंद्र सलाहकार मंडल के प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव, सलाहकारों कुँवर राजेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ शशि रंजना, डॉ एस के पांडेय, डॉ मनीष सिंह सेंगर, सहयोगियों शिवेंद्र सिंह व अंकित सिंह रघुवंशी ने विदाइयाँ कराने में सक्रिय भूमिका निभायी। परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक श्रीमती संतोष, सह प्रभारी मधु श्रीवास्तव, महिला मुख्य आरक्षी मिथिलेश व सुरेखा शर्मा, आरक्षी अंजुला त्रिपाठी व साधना, उप निरीक्षक हरी कृष्ण शुक्ला के कुशल समन्वयन में सम्पन्न हुआ
साप्ताहिक परिवार परामर्श कैम्प। सदर कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा के सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह का बडा ही सरस और आत्मीय संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव और डॉ मनीष सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर सलाहकारों ने अपनी रचनाओं और गीतों से माहौल को ख़ुशनुमा बनाया।