अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे एयरफोर्स स्टेशन

एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर रक्षामंत्री ने किया राष्ट्र सेवा में वेटेरन के बलिदान का सम्मान, युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी शहीदों को श्रृद्धाजंलि

घने कोहरे और विजिबिलिटी के कारण वीवीआईपी काफिले को करनी पडी कडी मशक्कत

कानपुर नगर: शनिवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे थे, सर्व प्रथम वह चकेरी एयरपोर्ट से कडी सरुक्षा के बीच श्याम नगर स्थित हरिहम धाम पहुंचे थे और अपने गुरू हरिदास महाराज से भेंट की थी। रात में उन्होने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महानाके घर पर डिनर किया।
रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे इससे पूर्व उन्होने अपने कानपुर भ्रमण की खटटी मीठी यादों की चर्चा भी की। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब देश के सैनिक सीमा पर तैनात होते है तो वह हमारे जीवन की रक्षा करते है और यह रक्षा करने का गुण केवल ईश्वर के पास होता है।

डाक्टरों के साथ सैनिकों के भीतर भी यह गुण होता है जो हमारी जान बचाता है। कानपुर में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया तथा कहा कि प्रथम व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हमारे जो भी सैनिक शहीद हुए उनके मेमोरियल आज भी विदेश में सम्मान की नजर से देखे जाते है।

एयरफोर्स स्टेशन कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना का हौसला बढाया साथ ही उन्होने वायु सेना स्टेशन में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को श्रृद्धाजलि दी। उन्होने राष्ट्र सेवा में वेटेरन के बलिदान का सम्मान किया।

इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल विभास पांडे, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ अनुरक्षण कमान, एयर मार्शल आरके आनंद, एयर ऑफिसर-इन-चार्ज प्रशासन के साथ वायु योद्धा और तीनों सेनाओं के वेटेरन उपस्थित रहे।

पुलिस मिश्नरेट कानपुर, पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव, स्टॉप अफसर पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त पूर्वी तेज स्वरूप सिंह, एडी डीसीपी लखन यादव, एडीसीपी मनीष सोनकर, एसीपी अमरनाथ, एसीपी शिखर, एसीपी आशुतोष तथा इंस्पेक्टर अशोक दुबे, संजीव दीक्षित, प्रियंका सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सजग नजर आये।

वीवीआईपी काफिल पर सुबह के कोहरे और विजिबिलिटी का प्रभाव देखने को मिला। वीवीआईपी काफिले को कडी मशक्कत करनी पडी। रक्षा मंत्री से सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, राहुल बच्चा सोनकर, डा0 संजय काला, डा0 अवध दुबे, डा0 एएस प्रसाद, डा0 गौरव दुबे, उधोगपति गोल्डी ग्रुप के सुरेंद्र गुप्ता, विजय कपूर, मनोज सेंगर आदि शहर के गणमान्य नागरिकों ने भंेट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *