क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मनाया मकर संक्रांति पर्व
अलीगंज।मकर संक्रांति को स्नान दान का पर्व कहा जाता है इस दिन तीर्थों एवं पवित्र नदियों में स्नान करने का बेहद महत्व है साथ ही तील गुड़ खिचड़ी खाने के साथ इस दिन दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। ऐसा माना जाता है इस दिन किये गये दान से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं। मकर सक्रांति का त्यौहार सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है। जब सूर्य उत्तरायण होकर मकर रेखा से गुजरता है। यह पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शामिल है।
मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को थाना प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में थाना नयागांव के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया साथ ही कन्या भोज कराकर उनको दान स्वरूप दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त अवसर पर प्रभारी प्रेम सिंह धर्मपत्नी लवली सिंह, आरती, देवेंद्र सिंह, ललित, जयशंकर पांडेय, शीला देवी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे