तीन अवैध तमंचे व आठ कारतूसों को किया बरामद
एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रों की बारामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस नें तीन अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किये।
थाना अलीगज पुलिस नें चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाह कारतूस समेत तीन अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र रायसिंह निवासी नगला जैत थाना अलीगंज व सुमित कुमार यादव पुत्र किशनपाल निवासी प्रहलादपुरा थाना जैथरा और विकास यादव पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम किशनपुर थाना राजा का रामपुर तीन तमंचे व 8 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध तमंचा कारतूस सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अरुण पवार, उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, कांस्टेबल नकुल कुमार, कांस्टेबल अमरजीत सिंह, कांस्टेबल पंकज कुमार उपस्थित रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश