जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी (टुन्नू) के आवासीय कार्यालय में मंगलवार की संध्या 6:00 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर की बैठक हुई जिसमें लगभग सभी कमेटी मेंबर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा की गई एवं सभा का संचालन तारकेश्वर लाल, कमेटी मेंबर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी यूनियन पदाधिकारीयों द्वारा अपनी बातों को रखते हुए अपील की गई कि आगामी चुनाव में भारी से भारी मतों से पुनः इस टीम को चुनकर सेवा का मौका दें।
बैठक में यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डेप्युटी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह ने भी विस्तार से इस टीम के द्वारा किए गए अच्छे एवं ऐतिहासिक कार्यों को सबों के समक्ष रखा।
अध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा चुनाव के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के लिए अपनी टीम की ओर से छह चुनाव समिति सदस्यों में दीपक कुमार एलडी वन, निशांत प्रकाश एलडी 2, रविंद्र सिंह एलडी थ्री, शांतनु रॉय न्यू बार मिल, अजीत लाकड़ा सिंटर प्लांट, प्रभुनाथ सिंह सीआरएम का नाम प्रस्तावित किया गया।
आरो के लिए एमईडी मैकेनिकल से कमेटी मेंबर श्रीनिवास राव का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका सभी कमेटी मेंबरों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। अध्यक्ष द्वारा यह आह्वाहन किया गया की चुनाव समिति की इस टीम को भारी से भारी मतों से दिनांक 18 तारीख को होने वाले चुनाव में विजय दिलाई जाए। कार्यक्रम के अंत में सभी कमिटी मेंबर्स के लिए लिट्टी भोज का आयोजन किया गया।
वहीं टाटा वर्कर्स यूनियन के रिटर्निंग ऑफिसर और 6 सदस्यीय चुनाव समिति के लिए 18 जनवरी के लिए निकली अधिसूचना में मोबाइल फोन, कैमरा, पेन कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को यूनियन हॉल (ऑडिटोरियम) परिसर के अंदर पाबंदी रहेगी।