राम भक्तों नें गुरूद्वारे में टेका मत्था

उरई (जालौन) रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति की टोली ने गुरुद्वारा पहुँच कर मनाया गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव,श्री रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति उरई नगर के द्वारा आज उरई नगर के राठ रोड स्थित गुरु द्वारा मे सुबह सुबह पहुँच कर सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रथ साहिब पर मत्था टेका तत्पश्चात् सिख समुदाय के सभी महानुभावों के साथ बैठकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन वृत्तान्त पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर संघचालक मा० अजय इटौरिया ने कहा श्री गुरु गोविंद सिंह का राष्ट्रहित मे बलिदान युगों युगों तक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा नगर समन्वयक राघवेंद्र परिहार ने कहा राममन्दिर की नींव मे सिख समुदाय जिसकी स्थापना मानवता की रक्षा के लिये हुयी तथा श्री गुरु गोविंद सिंह जी व उनके पुत्रों का बलिदान अहम योगदान रखता है तथा नगर प्रचारक सचिन के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पवित्र गुरुद्वारा को भव्य रुप से सजाने एवं घर पर भी उत्सव की तरह मनाने का आग्रह किया गया

इस अवसर पर शिव कुमार आचार्य जगत आचार्य रणवीर सिंह मंजीत बत्रा नगर अध्यक्ष अमित समाधिया सूर्य नायक अग्निवेश चतुर्वेदी राकेश राजावत अनिल चतुर्वेदी अमित कुलश्रेष्ठ रणवीर सिंह रविन्द्र सेंगर जितेंद्र विक्रम डा०रचना श्रीवास्तव प्रीति बंसल रेखा वर्मा सहित सिख समुदाय के अनेक बंधु उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *