जमशेदपुर : सरायकेला – खरसावां भाजपा के जिला मंत्री अभिजीत दत्त एवं आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह शुक्रवार को वरिष्ठ राष्ट्रवादी पत्रकार एवं प्रखर वक्ता पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ से आदित्यपुर स्थित हिंदू पीठ परिसर में मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंटकर शहर आगमन पर उनका स्वागत किये।
गौरतलब हो कि श्री कुलश्रेष्ठ की पहचान एक राष्ट्रवादी वक्ता के रूप में विख्यात है। वो अपने लेखों एवं वक्तव्यों के बदौलत काफी सुर्खियां बटोरे हैं। जमशेदपुर में वो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। हम इन्हे अपने बीच पाकर गौरवान्वित है।
सरायकेला खरसावां जिला भाजपा के मंत्री अभिजीत दत्त ने कहा कि मीडिया के बदौलत पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ को जानने और समझने का अवसर मिला । उन्होंने कहा कि जब मैं उनके विचारों को सुना तो राष्ट्रवाद एवं हिंदुत्व के प्रति सोच और प्रबल हो गया। लंबे समय से दिली इच्छा थी एक बार इनसे रूबरू होने का अवसर मिलें आज वो शुभ घड़ी मिला। कन्हैया सिंह ने कहा कि कुलश्रेष्ठ जैसे शख्सियत देश में गिने चुने हैं । इनके विचार , लोगों में ऊर्जा भरने का काम करता है।