दबौली गुजैनी व्यापार मंडल की राम झांकी यात्रा में शामिल विधायक मैथानी ने किया राम भक्तों का उत्साह वर्धन
सुनील बाजपेई
कानपुर। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस महानगर के राम भक्तों में भी जबरदस्त उत्साह है। जिसकी अभिव्यक्ति वह भगवान श्री राम के संदर्भ में वे तरह -तरह के आयोजन भी कर रहे हैं ,जिसमें सबसे ज्यादा भगवान श्री राम, लक्ष्मण ,मां सीता और हनुमान जी की झांकियां भी निकाली जा रही हैं। और इसमें भी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अव्वल चल रहा है।
इसी क्रम में दबौली गुजैनी व्यापार मंडल के चेयर मैन राघवेंद्र गुप्ता शिवा, अध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री बाबू सिंह चंदेल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल वर्मा और कोषाध्यक्ष रज्जन चतुर्वेदी आदि की टीम ने भी दबौली टेंपो स्टैंड चौराहे से झांकी यात्रा निकाली, जिसमें गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक रूप से अव्वल साबित हो चुके विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भगवा झंडा ,झालर लगवाने और दीपक जलाने की अपील की।
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को सर्वाधिक संख्या में हर तरह से प्रोत्साहित करने वाले और अपने अबतक के जुझारू राजनीतिक कार्यकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराने के साथ ही पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित तेजतर्रार और व्यवहार कुशल विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष सुमित पाहवा और जिला कार्य समिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप तिवारी आदि भी मौजूद रहे।