पुलिस अधीक्षक बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना जरवल रोड का औचक निरीक्षण किया

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर )बहराइच रामानंद कुशवाहा द्वारा थाना जरवल रोड के औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर जाकर महिला हेल्पडेस्क पर प्रार्थना पत्रों की पेंडेंसी की समीक्षा की गई व सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर चढ़ाकर उन पर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। माल मुकदमाती को क्रमवार तथा वर्षवार लगाने के लिए बताया गया एवं आकस्मिक रूप से पुराने मालों को खोज कर दिखलाने के लिए बताया गया और निस्तारित प्रार्थना पत्रों में फोन करके फ़ीडबैक लिया गया। मैस में साफ-सफाई तथा एक फिक्स मेनू के तहत खाना बनाने के लिए कहा गया।

थाने पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

👉1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जो भी अपराध पंजीकृत हुए हैं उनके घटनास्थल का longitude और latitude दो दिन के अंदर फीडिंग कराने का निर्देश दिए गए।

👉 हिस्ट्रीशीटरो की चेकिंग तथा उनका सत्यापन करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

👉 सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा समिति का गठन दो दिवस के अंदर करने के लिए कहा गया थाना क्षेत्र में जो भी विवाद है उसको चिन्हित कर समाधान दिवस पर निस्तारण कराये तथा भारी मुचलका से पाबंद करने के लिए निर्देश दिए गए ।
👉हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया कि 2023 की सभी रजिस्टरों की प्रविष्टियां पूर्ण कर लें।

👉महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

👉थाने में शौचालयों की बेहतर साफ सफाई तथा पानी की उपलब्धता के बारे में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *