विभिन्न थानों की पुलिस ने 19 एनबीडब्ल्यू वारंटियों को किया गिरफ्तार

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा विभन्न थाना क्षेत्रों से 19 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना अलीगंज पुलिस नें 5 वारंटी नारद पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम अमरौली रतनपुर थाना अलीगंज, मकरन्द पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम अमरौली रतनपुर थाना अलीगंज, राजपाल पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम अमरौली रतनपुर थाना अलीगंज, राजेश पुत्र राजपाल निवासीगण ग्राम झकरई थाना अलीगंज और यादराम पुत्रगण राजपाल निवासी ग्राम झकरई थाना अलीगंज को गिरफ्तार किया है। वही थाना कोतवाली नगर पुलिस नें दो एनबीडब्ल्यू वारंटी नरेश पुत्र रामवावू निवासी नई बस्ती शिकोहावाद रोड थाना कोतवाली नगर, और सोनू उर्फ सनी मोहम्मद पुत्र सम्मी निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया है।

वही थाना बागवाला पुलिस नें एक एनबीडब्ल्यू वारंटी अजय पुत्र वृन्दावन निवासी नगला भोज थाना बागवाला को गिरफ्तार किया है। थाना सकीट नें एक एनबीडब्ल्यू वारंटी हिरदेश पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम कमालपुर मई थाना सकीट को गिरफ्तार किया है। थाना अवागढ़ पुलिस नें 7 एनबीडब्ल्यू वारंटी राजपाल पुत्र खमानी सिह निवासी खमानी मौजा तिसार थाना अवागढ, सुखवीर पुत्र कल्लू सिह, मनवीर उर्फ मनोज पुत्र श्री कृष्ण निवासीगण ग्राम तिसार थाना अवागढ, व लोकेन्द्र पुत्र नरसिह पाल निवासी पोण्डरी थाना अवागढ और वीरेश पुत्र चन्द्रपाल सिह, अजीत पुत्र वीरेश निवासीगण गलुआ थाना अवागढ व सुनील पुत्र होतीलाल निवासी वीरनगर थाना अवागढ को गिरफ्तार किया है। थाना राजा का रामपुर पुलिस ने तीन वारंटी धीरेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह व जितेन्द्र सिंह पुत्र अमरनाथ निवासीगढ़ मोहल्ला गढ़ी वेश्यान नगला कस्बा व थाना राजा का रामपुर और लालू पुत्र रामप्रकाश निवासी मोहल्ला मालियांन कस्बा व थाना राजा का रामपुर को गिरफ्तार किया है।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *