चुनाव आयोग के निदेशन में तहसील में युवाओ बुजुर्गों को इलेक्ट्रॉनिक बोटिंग मशीन से बताया बोट डालना!

अलीगंज। आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं।वैसे ही भारत निर्वाचन आयोग चुनाव को सकुशल सम्पन्न करबाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारियो को निर्देश दिए गए है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार प्रत्येक जिला स्तर तहसील स्तर पर इलेक्ट्रानिक बोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र बनाया गया है। वही शनिवार को अलीगंज में हुए समाधान दिवस के बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन रूम में युवाओ जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे जो देश के भावी कर्णधार बनेंगे।मतदान के दिवस वह एक देश के लिये हिस्सा बनेंगे।

उनको इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से किस तरह बोट डाला जाता है बताया गया मशीन से बोट डालने का तरीका बताया गया वह इस मशीन के बारेमे बुजुर्ग मतदाताओं को भी बोट डलवाकर देखा गया। बताया गया कि अलीगंज के माल बाबू रूम में इलेक्ट्रानिक बोटिंग प्रदर्शन रूम बनाया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एटा की तरफ से ईवीएम का सिस्टम मुहैया कराया गया है जिस पर दो ऑपरेटर सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। वही लेखा जोखा प्रतिदिन दर्ज रजिस्टर पर दर्ज किया जायेगा ग्रामीण परिवेश के मतदाताओं को ईवीएम के बारे में बताया गया। इस मौके पर एडीओ आयुष चौधरी एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी सीओ सुधांशू शेखर सहित तहसीलदार नायव तहसीलदार मौजूद दिलीप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!